नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन में अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की टीम और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। रहवासियों ने निगम की टीम के ऊपर पत्थराव कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है।
इसे भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह ने बताए MP BJP के दो CM उम्मीदवारों के नाम, कहा- मामू का जाना तय
जानकारी के मुताबिक उज्जैन के नजरअली कंपाउंड में नगर निगम की टीम सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। टीम ने पहले तो रहवासियों को खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए समझाया। लेकिन जब रहवासी नहीं माने तो नगर निगम की टीम ने जेसीबी चला दी, जिसे लेकर रहवासी विरोध करने लगे। देखते ही देखते विवाद की स्थिति बन गई। जिसके बाद रहवासी और नगर निगम की टीम में झड़प हो गई। इस दौरान रहवासियों ने नगर निगम के अमले पर पथराव कर दिया।
पथराव में नगर निगम की इंजीनियर सपना चौधरी घायल हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो मामले को शांत कराया, लेकिन विवाद बढ़ता देख पुलिस ने आरोपियों को खदेड़ दिया। निगम अमले पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
इसे भी पढ़ें : बाल-बाल बचे विधायक, मवेशी को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक