सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के डबरा से सामने आया है। जहां झांसी इटावा एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। वहीं ट्रेन स्टाफ ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी है। फिलहाल रेलवे विभाग पथराव करने वाले लोगों की पहचान में जुटा हुआ है।

ग्वालियर के डबरा रेलवे स्टेशन के पास झांसी इटावा एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि कोच की खिड़की पर पत्थर लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। गनीमत रही किसी यात्री को चोट नहीं लगी। यात्रियों का कहना है कि घटना के वक्त सभी डर गए थे।

ये भी पढ़ें: भूत ने बुलाया और चली गई… दो दिन से लापता महिला जंगल में मिली, पूछताछ में कही चौंकाने वाली बात

यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ट्रेनों पर पथराव के मामले सामने आ चुके है। वहीं ट्रेन स्टाफ ने झांसी कंट्रोल रूम की इसकी सूचना दी है। फिलहाल रेलवे विभाग पथराव करने वाले लोगों की पहचान में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें: अमरवाड़ा में सियार का आतंक: 5 स्कूली बच्चों समेत 11 लोगों को काटा, अस्पताल में भर्ती, पकड़ने के दौरान सियार की हुई मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H