Punjab News. लुधियाना में ट्रेनों पर पथराव का मामला लगातार सामने आ रहा है. इसे लेकर यात्री शिकायत भी करते हैं, लेकिन रेलवे इस पर उलटा जवाब दे रहे हैं. ये हम नहीं बल्कि यात्री की शिकायत है. ये पूरी घटना फिरोजपुर डिवीजन की बताई जा रही है.

दरअसल, रविवार को दोपहर करीब 1 बजे सरबत दा भला ट्रेन पर पथराव हो गया, जिसे लेकर प्रिंस कुमार नाम के एक यात्री ने सोशल मीडिया पर रेलवे को टैग करते हुए घटना की शिकायत की. बदले में रेलवे ने गैर-जिम्मेदाराना जवाब देते हुए इसे समान्य घटना बता दिया. यात्री के ट्वीट के मुताबिक रेलवे वालों का कहना है कि ये तो रोज होता है.

ये घटना लाडोवाल स्टेशन के पास होना बताया जा रहा है. यात्री के मुताबिक ट्रेन की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि पत्थर के ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया. हालांकि उस दौरान वहीं कोई यात्री उपस्थित नहीं था. जानकारी के मुताबिक ये कोई पहला मामला नहीं है. दो दिन पहले भी पैसेंजर ट्रेन पर बद्दोवाल से पहले पथराव हुआ था. जिसमें एक बच्चे का सिर फट गया था.