लोकेश प्रधान,बरमकेला. बरमकेला थाना क्षेत्र ग्राम लेन्धरा में लगातार अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करने पहुंचे अबकारी अधिकारी सहित दो कर्मचारी को गॉव के लोगों ने बंधक बना लिया. देर रात जब इसकी सूचना बरमकेला थाना को मिली तो थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ लेन्धरा पहुंचकर बंधक बने अधिकारियों को छुड़ाया गया.

आबकारी विभाग ने ग्राम लेन्छरा के रायबल उर्फ युधिष्ठिर पटेल के यहां अवैध शराब बिक्री की मौखिक पूछताछ करने पहुंचे थे. जिस पर ग्रामीण आक्रोशित होकर शिकायत करने लगे की, जो गॉव में अवैध रुप से शराब बेच रहे है उन पर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. गॉव के निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है.

बंधक बनाये ग्रामीणों का कहना था कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी यहां आकर हमारी बात नहीं सुनेंगे. तब तक हम इनकों यहा से जाने नहीं देंगे.  इसकी सूचना सारंगड़ एसडीएम और बरमकेला तहसीलदार को दी गई. उनके आने के बाद ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दिया है.  इस क्षेत्र में अवैध रुप से शराब बिक्री और सट्टा बाजार चलता है. जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. हालांकि देर रात 12 बजे अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बंधक अधिकारियो को छोड़ दिया है.