Rajasthan News: जयपुर. लगता है रेलवे इन दिनों ट्रेनों को चुनावी स्टॉपेज दे रहा है. यही कारण है कि रेलवे जनप्रतिनिधियों की मांगों को पूरा करने में लगा है. रेलवे द्वारा जयपुर से जुड़ी 9 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर छह महीने का स्टॉपेज दिया है.
रेल अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन नंबर 16534 बैंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस 9 अप्रैल से, ट्रेन नंबर 16533 जोधपुर- बैंगलुरु एक्सप्रेस 12 अप्रैल से दोनों तरफ से गली स्टेशन पर 3 मिनट, ट्रेन नंबर 19667 उदयपुर सिटी मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से, 19668 मैसूरू- उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 13 अप्रैल से दोनों तरफ से सांगली स्टेशन पर 2 मिनट, 22965 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी और 22966 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस दोनों तरफ से पाली मारवाड़ स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी.
इसके अलावा 12719 जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस 7 अप्रैल से ट्रेन नंबर 12720 हैदराबाद – जयपुर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से दोनों तरफ से बिजयनगर स्टेशन पर 2 मिनट, ट्रेन नंबर 19735/36 जयपुर मारवाड़ जंक्शन जयपुर 3 अप्रैल से दोनों तरफ से हिरनोदा स्टेशन पर 1 मिनट, ट्रेन नंबर 22977/78 जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस 3 अप्रैल से दोनों तरफ से कनकपुरा स्टेशन पर 2 मिनट का स्टेपिज करेगी. इस स्टॉपेज से राजस्थान के लाखों लोगों को फायदा होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सीहोर’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, कलेक्टर बोले- भोपाल की तरह करेंगे जिले का डेवलपमेंट
- कौन है कातिल? मालिक के झूठे इल्जाम से दिमाग पर ऐसा असर पड़ा कि हमेशा के लिए खामोश हो गया अमरेंद्र, दो दिन पहले ही उत्तराखंड से लौटा था युवक
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार
- एमपी-एमएलए कोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब उठाएंगे ये कदम…
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?