Rajasthan News: जयपुर. लगता है रेलवे इन दिनों ट्रेनों को चुनावी स्टॉपेज दे रहा है. यही कारण है कि रेलवे जनप्रतिनिधियों की मांगों को पूरा करने में लगा है. रेलवे द्वारा जयपुर से जुड़ी 9 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर छह महीने का स्टॉपेज दिया है.
रेल अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन नंबर 16534 बैंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस 9 अप्रैल से, ट्रेन नंबर 16533 जोधपुर- बैंगलुरु एक्सप्रेस 12 अप्रैल से दोनों तरफ से गली स्टेशन पर 3 मिनट, ट्रेन नंबर 19667 उदयपुर सिटी मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से, 19668 मैसूरू- उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 13 अप्रैल से दोनों तरफ से सांगली स्टेशन पर 2 मिनट, 22965 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी और 22966 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस दोनों तरफ से पाली मारवाड़ स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी.
इसके अलावा 12719 जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस 7 अप्रैल से ट्रेन नंबर 12720 हैदराबाद – जयपुर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से दोनों तरफ से बिजयनगर स्टेशन पर 2 मिनट, ट्रेन नंबर 19735/36 जयपुर मारवाड़ जंक्शन जयपुर 3 अप्रैल से दोनों तरफ से हिरनोदा स्टेशन पर 1 मिनट, ट्रेन नंबर 22977/78 जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस 3 अप्रैल से दोनों तरफ से कनकपुरा स्टेशन पर 2 मिनट का स्टेपिज करेगी. इस स्टॉपेज से राजस्थान के लाखों लोगों को फायदा होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BJP सांसद एक्टर नम्बर-1: जया बच्चन के आरोप पर शहजाद पूनावाला का निशाना बोले- ‘राहुल गांधी जैसे अपराधियों का साथ…’
- सीएम डॉ मोहन कल ‘ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल’ करेंगे लॉन्च, एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप का आयोजन, MP को देश का Drone Hub बनाने पर होगा मंथन
- सड़क किनारे खड़ी बस का टायर बदल रहा था ड्राइवर, अचानक धू-धूकर जलने लगी, दुकान बंद कर भागे लोग
- CG Breaking News: साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण, नक्सलियों पर आशंका, इलाके में मचा हड़कंप
- सरकार की योजना से पक्के मकान का सपना पूरा : उर्वशी ने कहा – महतारी वंदन के पईसा बहुत काम आवत हे, पईसा ल घर उठाए म लगावत हन…