ज्ञान चंद्रा, भोपाल। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, भोपाल मंडल में ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि की गई है। यह व्यवस्था नए साल यानी एक जनवरी 2025 से लागू होगी। आइए जानते हैं किन ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी की गई है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और बेहतर सेवाओं के उद्देश्य से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि का निर्णय लिया है। 01 जनवरी, 2025 से मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया जा रहा है। यह निर्णय यात्रियों को बेहतर सुविधा और यात्रा के दौरान सुगमता प्रदान करने के लिए लिया गया है।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 1 जनवरी से बदल जाएगी ट्रेनों की टाइमिंग, इन गाड़ियों का बदलेगा नंबर, यहां देखिए पूरी सूची…

इन ट्रेनों के ठहराव में हुई वृद्धि

  • गाड़ी संख्‍या 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
  • गाड़ी संख्‍या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 22468 गांधी नगर कैपिटल – वाराणसी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
  • गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
  • गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर OHE ब्रेकडाउन मामला: अप एंड डाउन रेल यातायात प्रभावित होने के चलते कई गाड़ियों के बदले रूट, यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

यात्रियों से अपील है कि किसी असुविधा से बचने के लिए 01 जनवरी 2025 से लागू नई समय-सारणी की जानकारी संबंधित स्टेशन, रेल मदद नंबर 139 और ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त करें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m