मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो हर रोज कुछ न कुछ होता ही रहता है. लेकिन जब बात सुपर स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी हो तो खास हो ही जाती है. सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने अपना फैशन ब्रांड लांच कर दिया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज चेहरे शामिल हुए.

अमिताभ बच्चन यानि कि अपने बिग बी की बेटी श्वेता नंदा बच्चन ने फैशन डिजायनर मोनिशा जयसिंह के साथ अपना खुद का फैशन ब्रांड ‘एमएक्सएस’ लांच कर दिया. इस मौके पर न सिर्फ बच्चन और नंदा परिवार शामिल था बल्कि फिल्म जगत के बड़े दिग्गज भी शामिल हुआ. आखिर मामला महानायक से जुड़ा जो था.

इस लांचिंग के मौके पर शाहरूख की पत्नी औऱ डिजायनर गौरी खान, कैटरीना कैफ, करन जौहर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, सुजैन खान औऱ नीतू सिंह समेत कई दिग्गज कलाकार मौजूद थे. वहीं पूरा बच्चन परिवार अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन औऱ अमिताभ बच्चन मौजूद थे.

इस मौके पर बेहद भावुक अमिताभ ने कहा कि मेरी बेटी अपना फैशन ब्रांड लांच कर रही है. एक पिता के लिए इससे ज्यादा गर्व की औऱ क्या बात हो सकती है. महानायक ने इस मौके पर अपने ट्विटर अकाउंट पर बेटियों के नाम एक कविता भी शेयर की.