शेयर बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी प्लेटफॉर्म ईजीमाईट्रिप के स्वामित्व वाली कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है। इसके शेयरों में आज 17 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है। हालांकि, शेयर इस स्तर पर टिक नहीं सका।
शेयरों में 17 फीसदी का उछाल
सोमवार को ईजी ट्रिप प्लानर के शेयर अपने पिछले बंद भाव 15.51 रुपए से बड़े अंतर के साथ 18.25 रुपए पर खुले और इसी स्तर पर अपना इंट्राडे हाई बनाया, जो 17 फीसदी की तेजी दर्शाता है।
कंपनी के प्रमोटर ने कही थी ये बात
आपको बता दें कि ईजी ट्रिप प्लानर के शेयरों में यह उछाल कंपनी के सह-संस्थापक और प्रमोटर निशांत पिट्टी के एक बयान के बाद आया है। दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा कि वह अब कंपनी का हिस्सा नहीं रहेंगे।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने निजी जरूरतों के चलते अपनी 1.4 परसेंट हिस्सेदारी बेची है। आपको बता दें कि 1.4 परसेंट हिस्सेदारी बेचने के एक दिन बाद ही निशांत पिट्टी ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सीईओ पद की जिम्मेदारी रिकांत पिट्टी ने संभाली थी। हालांकि, निशांत पिट्टी अभी कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक