मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस साल कोई भी सात करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंचा लेकिन केबीसी ने कई लोगों की जिंदगी को बदल दिया है. ऐसा ही कुछ टैक्सी चलाने वाले गाजी जलालुद्दीन के साथ हुआ. वह पैसों की कमी के चलते पढ़ नहीं पाए. उन्हें ना तो हिंदी आती है और ना अंग्रेजी. कोलकाता में टैक्सी चलाते हैं लेकिन किसी और जरूरतमंद बच्चे की पढ़ाई की ना रुक जाए तो इसलिए वह हरसभव मदद करते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी में गाजी ने 25 लाख रुपये जीते हैं. कार्यक्रम का प्रसारण दो नवंबर को होगा. गाजी का कहना है कि जीती हुई रकम से वे जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क कॉलेज खोलेंगे. गाजी फिलहाल टैक्सी चलाने के अलावा पश्चिम बंगाल के सुंदरवन इलाके में गरीब बच्चों के लिए दो नि:शुल्क स्कूल चलाते हैं और उन्होंने एक अनाथालय भी खोला है. गाजी महज सात वर्ष की उम्र में ही परिवार की जीविका चलाने के लिए कोलकाता आ गए थे. उनका बचपन फुटपाथ पर ही बीता था.
गाजी ने बताया कि उन्हें रमजान के समय केबीसी से फोन आया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें पढ़ना-लिखना नहीं आता है, वह सवालों का जवाब कैसे दे पायेंगे लेकिन जब उन्हें बताया गया कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी उनकी मदद के लिए रहेंगे, तो वह केबीसी में जाने के लिए राजी हो गये. इस एपिसोड में गाजी की मदद के लिए सुपरस्टार आमिर खान मौजूद थे. आमिर खान ने भी 70 वर्षीय गाजी को 25 लाख जीतने में खूब मदद की.
गाजी महज सात साल की उम्र में परिवार के साथ पेट पालने कोलकाता आ गये थे. उनका बचपन फुटपाथ पर ही बीता. 14 साल की उम्र में उन्होंने हाथ रिक्शा खींचा. उन्होंने बताया कि जब बड़ा हुआ तो टैक्सी चलाना सीख लिया, लेकिन साथ ही 500 से अधिक नौजवानों को टैक्सी चलाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया. इसके लिए सुंदरवन ड्राइविंग समिति की शुरुआत की.