दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व महिला दिवस के मौके पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को हैंडल करने के लिए सौंप दिया। इन महिलाओं की कहानियां सुनकर आपका सिर भी इनके प्रति सम्मान से झुक जाएगा।
पीएम का अकाउंट हैंडल करने वाली स्नेहा मोहनदास फूड बैंक इंडिया की संस्थापक हैं। वो चेन्नई के उन गरीब और साधनहीन लोगों को खाना खिलाती हैं। जिनके पास खाने के पैसे तक नहीं हैं। स्नेहा मोहनदास ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर करते हुए लिखा कि, हम सबने थॉट फॉर फूड के बारे में सुना है लेकिन अब वक्त आ गया है कि इस पर काम किया जाए और गरीबों को एक बेहतर जिंदगी उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने लिखा कि मुझे मां से गरीबों और बेघरों को खाना खिलाने की प्रेरणा मिली।
स्नेहा मोहनदास ने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि मैंने फूडबैंक इंडिया नाम के अभियान की शुरुआत की है। भूख मिटाने की दिशा में मैंने अपनी तरह के लाइकमाइंडेड लोगों के साथ काम किया। जिसमें हम काफी हद तक अपने मकसद में सफल रहे।