स्वेज। वैश्विव जल व्यापार की अहम कड़ी स्वेज नहर में फंसे विशाल मालवाहक जहाज एवर गिवन (EVER GIVEN) को आखिरकार कई दिनों की मशक्कत के बाद सोमवार को आखिरकार निकाल ही लिया गया. एवर गिवन के सफर शुरू होने से स्वेज के दोनों छोर पर फंसे मालवाहकों की आने-जाने का क्रम चालू हो गया है.
इन्च केप शिपिंग सर्विसेज ने बताया कि विशालकाय कंटेनर जहाज को आंशिक रूप से निकाल लिया गया है. इससे अब ट्रैफिक फिर से खुल गया है. जहाज को निकालने के लिए जर्मनी निर्मित शक्तिशाली टगबोट की मदद ली गई थी. जहाज के नहर में फंसने से दोनों तरफ करीब 300 से ज्यादा मालवाहक जहाज फंस गए थे.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: टीम इंडिया लीजेंड्स का अब ये क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अबतक 4…
बता दें कि बीते मंगलवार से फंसे इस जहाज की वजह से इस रास्ते पर जहाज चलाने वाली कंपनियों का काफी नुकसान हो चुका है. एक अनुमान के अनुसार, जहाज के फंसने से प्रतिदिन नौ अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा है. अभी तक ये भी पता नहीं है कि कब तक ये जहाज निकल पाएगा.
Read More : Christian Ntsay, PM of Madagascar Inaugurates Exhibition Based on Indian Diaspora