चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। एक बार फिर शहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां चोरी हुए वाहन का ई चालान फरियादी के पास ऑनलाइन तरीके से पहुंच गया। जिसके बाद फरियादी ने पड़ताल शुरू की और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें पूरी वारदात के बारे में बताया है।
इंदौर में वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वाहन चोरी होने के बावजूद भी चोर बेवकूफ होकर वाहन को चलते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका ऑनलाइन चालान भी फरियादी के पास मोबाइल पर पहुंच रहा है। मामले में बताया जा रहा है कि छत्रीपुरा स्थित रहने वाले लोकेश द्वारा अनंत चतुर्थी पर निकलने वाली झांकी को देखने के लिए वह अपने दोस्त के साथ मल्हारगंज क्षेत्र में वाहन खड़ा करके गए हुए थे। तभी वापस लौटे तो वाहन चोरी हो चुका था।
पूरा मामले में उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही अचानक से उनके मोबाइल पर ऑनलाइन ई चालान पहुंचा और उसके बाद वह काफी चौंक गए। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर जांच पड़ताल शुरू की तो उसके सीसीटीवी भी सामने आए है। जिसमें एक महिला एक पुरुष के साथ बैठी हुई नजर आ रही है।
अधिकारियों का कहना है कि जो चोरी हुआ वाहन है उसकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी भी सामने आए हैं उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक