हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं, समर्थक और कार्यकर्ताओं के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक का है जहां से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की बहुत सोनम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चुनाव कार्यालय में पराठे सेंकते नजर आ रही हैं।

इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा है कि आने वाले समय में चुनाव हारने के बाद कैलाश विजयवर्गीय भी इसी तरह पराठे सेंकते नजर आएंगे, क्योंकि हवा में उड़ने वाले नेता अब लोगों को लुभाने के लिए जमीन पर पराठे बनाना सिखाते नजर आ रहे हैं। कहा कि पूरा परिवार पूरी ताकत के साथ विधानसभा एक में लोगों को भ्रमित करने में लगा हुआ है कि हम आप ही की तरह जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। इनको मतदाता फिर से जमीन पर ले आएंगे। इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है। प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि इस तरीके की बयानों से महिलाओं का अपमान है, क्योंकि महिलाशक्ति अगर खाना बनाते हुई नजर आ रही है या पराठे सेंक रही है तो उसमें कांग्रेस को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय वह नेता है जो हमेशा जमीन से जुड़े रहे हैं।

MP की सियासतः इंडी गठबंधन पर CM का तंज, कहा-दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती, शिवराज ने प्रियंका से पूछे सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus