हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में हाल ही में एक ऐसी जनहित याचिका दाखिल हुई है, जो अपने अजीबोगरीब पक्षकारों की वजह से चर्चा में आ गई है। याचिका में भगवान महादेव, मां महामाया, भगवान विष्णु से लेकर दैत्यगुरु शुक्राचार्य और ओसामा बिन लादेन तक को पक्षकार बनाया गया है। यह जनहित याचिका इंदौर जिले की सांवेर तहसील के ग्राम कुड़ाना निवासी राजेश वर्मा द्वारा स्वयं प्रस्तुत की गई है, जिसमें किसी वकील की मदद नहीं ली गई।
READ MORE: मेडिकल सर्टिफिकेट के बदले मांगी रिश्वत: जिला अस्पताल के डॉक्टर पर लगा गंभीर आरोप, Video वायरल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बनाया पक्षकार
ख़ास बात यह है कि याचिका पूरी तरह हिंदी में लिखी गई है और इसमें कई भगवानों के साथ कुछ तांत्रिकों, ओसामा बिन लादेन और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पक्षकार बनाया गया है। याचिका में प्रमुख रूप से महादेव को पहला पक्षकार बनाया गया है, जिनका पता पानीपत, हरियाणा लिखा गया है। इसके बाद मां महामाया, विष्णु और शुक्राचार्य के नाम हैं। दिलचस्प बात यह है कि ओसामा बिन लादेन का नाम भी सूची में है, जबकि वह वर्षों पहले मारा जा चुका है। अन्य कई पक्षकारों के नाम और पते अधूरे या अस्पष्ट हैं।
READ MORE: ‘बस लौट आओ सविता… घर तुम्हारे बिना वीरान है’, दो बच्चों संग गायब हुई पत्नी, तलाश में दर-दर भटक रहा पति
चर्चा का विषय बनी याचिका
इस अजीब याचिका में सांवेर क्षेत्र की एक जमीन पर कथित कब्जे का मुद्दा उठाया गया है, लेकिन याचिका में न तो जरूरी दस्तावेज संलग्न हैं, न ही हाईकोर्ट की प्रक्रिया और नियमों का पालन किया गया है। याचिका में जो बातें लिखी गई हैं, वे भी अस्पष्ट और तर्कहीन हैं। फिलहाल यह याचिका क्रमांक 20530/2025 के रूप में रजिस्टर्ड की गई है और संभवतः अगले महीने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाएगी। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार कार्यालय में यह याचिका चर्चा और हैरानी का विषय बनी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें