रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में अजब चोर को गजब सजा का मामला सामने आया है। जिम में चोरी के लिए घुसे नाबालिग चोर को जिम मालिक ने सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में देखा और चोर को आकर पकड़ लिया। बतौर सजा ट्रेड मिल पर दौड़ने की दी।
दरअसल यहां सीता सागर के पास स्थित एक जिम में एक नाबालिग चोर घुस गया। जिम संचालक (मालिक) की आधी रात को नींद खुल गई तो वह जिम में लगे ऑनलाइन CCTV कैमरे को चेक करने लगा। जिम में किसी को घूसते देख चौंक गया। तुरंत भाग कर वह जिम पहुंचा और चोर को पकड़ लिया। पूछा कि अंदर कैसे आया तो नाबालिग चोर ने कहा कि शटर में किसी तरह लेट कर घुस गया। जिम मालिक ने पहले तो बतौर सजा चोर को काफी देर तक जिम में दौड़ाया, फिर पुलिस के पास ले गया। चोर के नाबालिग होने के कारण उसकी रिपोर्ट नहीं लिखाई और नाबालिग चोर को भविष्य में कहीं पर भी चोरी नहीं करने की चेतावनी के साथ छोड़ दियाl
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक