टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लेकर लगातार ये कहा जा रहा था कि वो जल्दी ही राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. वहीं, अब खबर है कि वो कल यानी विजयदशमी के मौके पर एक राष्ट्रीय पार्टी का शुभारंभ कर सकते हैं. विजयदशमी से एक दिन पहले टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि ने एक अजब-गजब काम किया है.

दरअसल, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव द्वारा कल वारंगल में एक राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने से पहले टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि ने स्थानीय लोगों को मुफ्त में शराब की बोतलें और मुर्गा बांटा है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही उनका ये कदम चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें – कार लेने की सोच रहे तो रुकिए ! ये SUV देती हैं जबरदस्त माइलेज,1 लीटर में दौड़ेगी 28 KM…

टीआरएस पार्टी की आम सभा की होगी बैठक

बता दें कि दशहरा यानी 5 अक्टूबर को टीआरएस पार्टी की आम सभा की बैठक तेलंगाना भवन में होगी. सोमवार को के चंद्रशेखर राव के कार्यालय से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है. हालांकि जारी किए गए विज्ञप्ति में एजेंडे के बारे में उल्लेख नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि टीआरएस अध्यक्ष केसीआर राष्ट्रीय राजनीति को लेकर अपने दृष्टिकोण को लोगों के सामने रख सकते हैं और अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ इस पर चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें – Health News : सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल युवाओं में पैदा कर सकता है अवसाद, शोध में बड़ा खुलासा …

जून में हुआ था नई पार्टी के नाम पर मंथन

इससे पहले इसी साल जून में केसीआर ने टीआरएस नेताओं के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी बनाने के विचार पर चर्चा की थी. हालांकि तब नई पार्टी के विचार पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था. उस समय टीआरएस के सूत्रों ने यह भी कहा था कि नई पार्टी के लिए ‘भारत राष्ट्रीय समिति’ (बीआरएस), ‘उज्ज्वल भारत पार्टी’ और ‘नया भारत पार्टी’ जैसे कुछ नामों पर चर्चा की गई थी.