मुंबई. सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के चलते नेशनल स्टाक एक्सचेंज का संकेतांक यानि निफ्टी दिनों दिन बढ़त के नए रिकार्ड दर्ज कर रहा है. सोमवार को इसने 10,631 का आंकड़ा छू लिया.
वैसे निफ्टी की बढ़त को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शायद निफ्टी में एक करेक्शन लग सकता है. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक निफ्टी 10,650 से 10,700 का आंकड़ा अगले कुछ ट्रेडिंग सत्र में छू लेगा. गौरतलब है कि 10,591 पर खुलने वाला निफ्टी 10,631 का आंकड़ा छूकर नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा.
जानकारों का मानना है कि मार्केट इस वक्त बुलिश मोड में चल रही है लेकिन लंबे वक्त तक ये दौर नहीं जारी रहने वाला है. इसलिए अगर आप मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो अगले एक दो दिन में आप बाजार से मुनाफा कमा सकते हैं. जानकारों का कहना है कि मार्केट में ये तेजी बहुत दिनों तक नहीं चलने वाली है. वैसे आज का दिन मार्केट के लिए सकारात्मक रहने की उम्मीद है.
अगर निफ्टी 10550 के नीचे चला जाता है तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मार्केट और भी ज्यादा गोते लगा सकता है.
आज की सलाह-
निफ्टी- 10,640 से 10,660 के बीच रह सकता है. आप मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस रेंज तक के लिए प्राफिट बुक कर सकते हैं.