Stress Management Tips: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में तनाव (Stress) से पूरी तरह बच पाना मुश्किल है, लेकिन इसे मैनेज करना हमारे हाथ में है. अक्सर काम के स्ट्रेस में या फिर आगे रहने की दौड़ में लोग तनाव से गुजरने लगते हैं. आज हम यहां 5 असरदार और वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय बता रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं स्ट्रेस को कंट्रोल करने और एक बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने में.
Also Read This: Moringa Leaf Chutney Recipe: आज घर पर Try करें सहजन पत्तियों की स्वादिष्ट चटनी, इस Superfood Dish से स्वास्थ्य को मिलेंगे कई फायदे…

गहरी सांस लेने की तकनीक (Stress Management Tips)
गहरी सांसें लेना शरीर को तुरंत रिलैक्स करता है और दिमाग को शांत करता है.
- कैसे करें – एक शांत जगह पर बैठें. 4 सेकंड तक नाक से सांस लें. 4 सेकंड रोकें. 6 सेकंड तक धीरे-धीरे मुंह से सांस छोड़ें.
- लाभ – यह तकनीक nervous system को calm करती है और anxiety को कम करती है.
नियमित एक्सरसाइज और योग (Stress Management Tips)
व्यायाम करने से एंडॉर्फिन (खुशी के हार्मोन) का स्तर बढ़ता है, जो स्ट्रेस को कम करता है.
- क्या करें – रोजाना 30 मिनट वॉक या रनिंग करें. सप्ताह में 2-3 बार योग या स्ट्रेचिंग करें.
- लाभ – शरीर की थकान कम होती है, नींद बेहतर आती है और मूड अच्छा रहता है.
Also Read This: Heel Pain: एड़ी में दर्द को न करें नजरअंदाज, इन चीजों की हो सकती है कमी
डिजिटल डिटॉक्स (Stress Management Tips)
लगातार मोबाइल, लैपटॉप या टीवी देखना दिमाग पर बोझ डालता है.
- क्या करें – दिन में कुछ घंटे बिना स्क्रीन के बिताएं. सोने से कम से कम 1 घंटे पहले स्क्रीन का इस्तेमाल बंद करें.
- लाभ – दिमाग को आराम मिलता है, फोकस बढ़ता है और नींद की क्वालिटी सुधरती है.
जर्नलिंग और आत्मचिंतन (Stress Management Tips)
अपने विचारों और भावनाओं को लिखना मन को हल्का करता है.
- कैसे करें – हर रात सोने से पहले 5 मिनट के लिए दिनभर की बातें लिखें. 3 चीजें लिखें जिनके लिए आप आभारी हैं.
- लाभ – यह आपको पॉजिटिव सोच विकसित करने और तनाव कम करने में मदद करता है.
‘ना’ कहना सीखें (Learn to Say No)
हर चीज की जिम्मेदारी लेना आपको थका सकता है.
- क्या करें – अपने समय और ऊर्जा का सम्मान करें. जब जरूरी हो तो बिना अपराधबोध के मना करें.
- लाभ – खुद को प्राथमिकता देना तनाव को घटाता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है.
Also Read This: Chandra Grahan 2025: इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानिए क्या करें और क्या नहीं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें