बलरामपुर/GPM. छत्तीसगढ़ में अवैध धान तस्करी पर प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. दो जिलों में अलग-अलग चलाए गए अभियान में भारी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया. बलरामपुर में जहां एक ट्रक से करीब 600 बोरी धान (240 क्विंटल) पकड़ा गया, वहीं गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (GPM) जिले में एक पिकअप वाहन से 40 क्विंटल से अधिक धान बरामद किया गया. दोनों मामलों में धान को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में खपाने की पुष्टि हुई है. लगातार हो रही कार्रवाई ने धान तस्करों और बिचौलियों में दहशत पैदा कर दी है, जबकि प्रशासन ने तस्करी रोकने और भी सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं.

बलरामपुर में ट्रक से 600 बोरी अवैध धान ज़ब्त
बलरामपुर जिले में एसडीएम वाड्रफनगर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से लाया जा रहा एक ट्रक धान सहित ज़ब्त किया गया. ट्रक में लगभग 600 बोरी धान लोड था. कार्रवाई के बाद धान और वाहन को वाड्रफनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. जिले में लगातार हो रही सख्त कार्रवाई से धान बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है.

GPM में पिकअप से 40 क्विंटल धान बरामद, MP–CG सीमा बनी तस्करी का मुख्य मार्ग
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में स्थानीय तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने बगड़ी–बचरवार मार्ग पर एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें 40 क्विंटल से अधिक अवैध धान भरा था. ड्राइवर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि धान मध्यप्रदेश से लाया गया था और उसे जिले के धोबहर में उतारने की तैयारी थी. अधिकारियों के अनुसार तस्कर वेंकटनगर बैरियर को पार कर रात के समय गौरेला और मरवाही की सीमाओं से चोरी-छिपे छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं. प्रशासन ने ऐसे मामलों पर और कड़ी निगरानी और कार्रवाई का संकेत दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



