रायपुर। मीडियाकर्मियों खासतौर पर महिला पत्रकारों से बदसलूकी के मामले में क्राइम ब्रांच के टीआई गौरव तिवारी पर गाज गिरी है. एसपी डॉ संजीव शुक्ला ने गौरव तिवारी को निलंबित कर दिया. वहीं पूरे मामले की जांच महिला मजिस्ट्रेट से कराने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है. एसपी ने ये पत्र कलेक्टर को लिखा है.

बता दें कि सेक्स सीडी मामले में गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को कल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड दे दी. जब पुलिस विनोद वर्मा को कोर्ट से बाहर लेकर निकली, तब जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछने चाहे, तो पुलिस और मीडियाकर्मियों में झड़प हो गई.

पत्रकारों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. महिला पत्रकारों ने टीआई गौरव तिवारी पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया. पत्रकार कोर्ट से पैदल मार्च कर सिविल लाइंस थाने पहुंचे थे. वहां उन्होंने धरना दिया. साथ ही एसपी संजीव शुक्ला, एसपी क्राइम अजातशत्रु बहादुर सिंह, एएसपी सिटी विजय अग्रवाल से मामले की शिकायत की. पत्रकार थाने के अंदर धरने पर बैठे और मामला दर्ज करने की मांग की.

इस घटना पर उच्चाधिकारियों से निर्देश मिले कि टीआई को लाइन अटैच किया जाए, लेकिन मीडियाकर्मी निलंबन पर अड़े रहे, जिसके बाद टीआई गौरव तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया.