कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पराली जलाने की घटनाओं पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सैटेलाइट इमेज की जांच के बाद 17 किसानों पर कुल 42 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। धान की कटाई के बाद पराली जलाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो शहर की वायु गुणवत्ता को खराब करने का बड़ा कारण बन रहे हैं।
READ MORE: BREAKING: खनन कारोबारी के ठिकानों पर IT का छापा, 20 गाड़ियों में स्वच्छता अभियान का स्टीकर लगाकर पहुंची टीम, मचा हड़कंप
सैटेलाइट इमेज में जबलपुर जिले के 2400 से ज्यादा खेत काले नजर आए, जिससे पराली जलाने की घटनाएं सामने आईं। जिला प्रशासन ने इनकी पड़ताल कर कार्रवाई शुरू की। अब तक 150 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें से 17 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है, जिनसे कुल 42 हजार रुपये वसूले जाएंगे।
READ MORE: SIR प्रक्रिया: भोपाल में 4.44 लाख नाम कटने की कगार पर, 1.22 लाख वोटर्स को भेजा जाएगा नोटिस, 2023 का नहीं मिला कोई रिकॉर्ड
प्रशासन का कहना है कि पराली जलाने से न केवल मिट्टी की उर्वरता कम होती है, बल्कि वायु प्रदूषण भी बढ़ता है, जिससे शहर की हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। किसानों से अपील की जा रही है कि वे पराली को जलाने की बजाय इसका उचित प्रबंधन करें, जैसे बेलर मशीन से गट्ठर बनाकर या खाद के रूप में उपयोग करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



