हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. गृहमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार माफियाओं को लेकर गैंगस्टर एक्ट बनाने जा रही है. जिसके लिए जल्द ही कैबिनेट में ड्राफ्ट प्रस्तुत किया जाएगा.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सभी तरह के माफियाओं के प्रति सरकार का रुख सख्त है. सरकार माफियाओं को लेकर गैंगस्टर एक्ट बनाएगी. जिसके तहत सख्त सजा के प्रावधान रहेंगे.

इसे भी पढे़ं : नकली शराब कांड के मास्टरमाइंड पर पुलिस की कार्रवाई, होटल पर चलाई जेसीबी…

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलने के फैसले का नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह महान ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजिल है. इस पुरस्कार का नाम राजीव गांधी के नाम से क्यों था, यह मुझे आज तक समझ में नहीं आया. मिश्रा ने ये भी कहा कि राजीव गांधी ने कभी हॉकी नहीं पकड़ी, फिर क्यों उनके नाम पर अवार्ड था.

इसे भी पढे़ं : शिवपुरी के बाद इस जिले में पर्यटन स्थलों पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह…

नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ में खुद के फंसने को लेकर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि जिस वेग से वहां पानी बह रहा था और लोग फंसे थे, उन्हें देखकर सभी उन्हें बचाने की पहल करते. मैंने भी कोशिश की, लेकिन मैं ही फंस गया. कांग्रेसी होता तो वो नहीं जा पाता.

इसे भी पढे़ं : शिवपुरी में नदी, बांध समेत कई पर्यटन स्थलों पर धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई