इमरान खान, खंडवा। जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद शराब माफियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन अब हरकत में आ गई है। मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को पुलिस ने शराब माफिया के होटल पर जेसीबी चलाने की कार्रवाई की. मास्टरमाइंड इस होटल के जरिए अपने अवैध कारोबार को अंजाम दिया करता था.

इसे भी पढे़ं : शिवपुरी में नदी, बांध समेत कई पर्यटन स्थलों पर धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें कि विगत दिनों खंडवा, खरगोन सहित अन्य स्थानों पर जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. खंडवा में नकली शराब बनाने के मामले में आरोपी कालका प्रसाद की ओम्कारेश्वर के मोरटक्का स्थित होटल को तोड़ने की कार्रवाई हुई. खंडवा- इंदौर हाईवे पर बनी चंदू श्री होटल को तीन जेसीबी की मदद से धराशाई किया गया.

इसे भी पढे़ं : बारिश, बाढ़ और बर्बादी: आपदा से मची बदहाली की आंखे नम कर देने वाली कहानी, पढ़िए उन्हीं की जुबानी…

आरोपी कालका प्रसाद पर नकली शराब बनाने के साथ अवैध शराब बेचने जैसे कई मामले दर्ज हैं. इस कार्रवाई के दौरान पुनासा एसडीएम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

इसे भी पढे़ं : MP में अन्न उत्सव स्थगित: PM मोदी की फोटो वाले बैग की कमी के कारण ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम रद्द, नहीं हुआ गरीबों का ‘कल्याण’ !