मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में 7 अगस्त को अन्न उत्सव होने वाला था, जिसको अब निरस्त कर दिया गया है. गरीब परिवारों की लिस्ट के मुकाबले बहुत कम राशन बैग आएं हैं, जिसके कारण प्रदेश में अब यह कार्यक्रम नहीं होगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न उत्सव मनाने का एलान हुआ था, लेकिन बैग कम होने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं : कमलनाथ के बाद मुकुल वासनिक से भी मिले सुरेंद्र शेरा, पत्नी जयश्री ठाकुर को टिकट देने की रखी मांग

दरअसल, कोरोना महामारी के कारण आई बेरोजगारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना‘ का एलान किया था, जिसके तहत मई महीने से गरीब परिवारों को पीडीएस दुकानों से नि:शुल्क राशन दिया जा रहा था. मई से नवंबर महीने तक गरीब परिवार को प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलो गेहूं या चावल हर महीने मिलेगा.

इसे भी पढे़ं : नौकरी के नाम पर झांसा देने वाला CBI का फर्जी डिप्टी कमिश्नर रायपुर से गिरफ्तार, युवती से ठगे थे 2.35 लाख रुपए

कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद हालात सामान्य हुए, इसलिए इस महीने 7 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न उत्सव मनाने का एलान हुआ था, जिसकी तैयारियां दो दिन पहले से ही हो रही थी. इसके तहत हर शहर, कस्बे में उत्सव का आयोजन करके भाजपा नेताओं के हाथों गरीबों को 10-10 किलो राशन के बैग वितरण करवाना था. शुक्रवार को अन्न उत्सव के तहत ऐसे आयोजनों को रद्द कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं : खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने पर शुरु हुई सियासत, कांग्रेस ने कहा- BJP का बस चले तो देश का नाम दीनदयाल रख दे!

अन्न उत्सव के तहत हर पीडीएस दुकान को ऐसे बैग दिए गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा सा फोटो है. निशुल्क राशन देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का प्रचार है. जिले में राशन वितरण के लिए 484 पीडीएस दुकानें हैं. जिन गरीबों को निशुल्क राशन मिलना है. उनकी संख्या 2 लाख 31 हजार है. जिले के सवा दो लाख से ज्यादा गरीबों के लिए राशन के बैग केवल 28 हजार 575 ही आए हैं.

इसे भी पढे़ं : इनकी भी सुनो सरकार: साहब स्कूल है सड़क नहीं! शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई तो छात्रा ने वीडियो किया वायरल

हालत यह है कि वार्ड 25 की पीडीएस दुकान पर 259 गरीब परिवारों की लिस्ट है, लेकिन इस दुकान को केवल 50 बैग ही दिए गए हैं. वार्ड 22 की पीडीएस दुकानों पर 303 गरीब परिवारों के राशन कार्ड हैं. इस दुकान को भी 50 बैग दिए गए हैं.

पीडीएस संचालक महेश डंडोतिया कहते हैं कि पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से इन बैग को बांटेंगे. वहीं वार्ड 21 की पीडीएस संचालक विक्रम सिंह कहते हैं कि उनके यहां 289 राशनकार्ड के मुकाबले 50 बैग आए हैं.

शनिवार को राशन वितरण के समय हंगामा-विवाद न हो इसलिए उन्होंने पहले ही सूची बना ली है. उसके हिसाब से गरीब परिवारों को यह अनाज के बैग दे देंगे. बाकी उपभोक्ताओं को पहले ही तरह खुला राशन वितरण कर देंगे.

इसे भी पढे़ं : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले