
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में हूटर मुहिम के बीच माननीयों की गाड़ियां चर्चा में है। प्रदेशभर में हूटर लगे वाहनों के खिलाफ गुरुवार से कार्रवाई शुरू हो गई है। इस अभियान के बीच राजधानी भोपाल में ही लाल, पीली बत्ती लगी गाड़ियों में कई मंत्री और विधायक घूम रहे है। मंत्रियों की सरकारी गाड़ी, विधायकों के साथ नेताओं के वाहनों में भी हूटर लगे हुए है। वित्त आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंचे मंत्रियों के वाहनों में भी हूटर लगे दिखाई दिए।
मध्य प्रदेश में गुरुवार से हूटर और लाल, पीली बत्ती लगी गाड़ियों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में हूटर के खिलाफ अभियान को लेकर पुलिस विभाग ने एक दिन पहले ही आदेश जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने बहुत समय पहले ही लाल बत्तियां हटाने के निर्देश दे दिए थे।
ये भी पढ़ें: फोटो दिखाओ और 1 लाख का इनाम पाओ… MP के मंत्री ने किया ऐलान, कहा- विधायक और मंत्री बने 1 साल हो गया एक बार भी…
इसके बावजूद राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हूटर लगी गाड़ियां बेधड़क घूम रही है। वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस पर कहा कि यह एक अच्छी मुहिम है। नियमों का पालन होना चाहिए। कुछ ने हूटर हटा लिया है, बाकी लोग भी हटा लेंगे।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार, ठगी के आरोपी को बचाने के लिए ली थी रिश्वत
आपको बता दें कि प्रदेश में हूटर पर सख्त कार्रवाई होगी, जबकि अगर कोई अपनी गाड़ी पर गलत तरह से नंबर लिखवाकर भी घूम रहा है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। एमपी के हर जिले की पुलिस को यह मुहिम शुरू करने की बात कही गई है। इस संबंध में आदेश आ गया है। पुलिस विभाग ने भोपाल-इंदौर पुलिस कमिश्नरों को भी नोटिस भेजा है। जहां सख्ती से चालानी कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें