रायपुर। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल बीते 14 दिनों से चल रही थी. हड़ताल के कई दिन बीते जाने के बावजूद केंद्र सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया था, जिससे जूनियर डॉक्टर्स कड़ा रुख अपना लिया था. जूनियर डॉक्टर्स ने सभी मेडिकल कॉलेज में ओपडी सेवा के बाद एमरजेंसी सेवा बंद कर दिया था. इसके बाद अब सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया है.
जूनियर डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल अब खत्म हो गई है. एक सप्ताह यानी 16 दिसंबर तक के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी गई है. PMO और सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के द्वारा 7 दिन के अंदर मांग पूरी करने की आश्वासन मिलने के बाद फ़ैसला लिया गया है.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने FORDA के आह्वान पर नेट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर मोर्चा खोला था. जूनियर डॉक्टरों ने OPD फिर OT उसके बाद इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दिए थे. अब धरना एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक