धमतरी। शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में स्कूल छात्रा की मौत हो गई. मौत से गुस्साए छात्रों ने सड़क में चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
अर्जुनी थाना इलाके के कलारतराई गांव की रहने वाली छात्रा अलसुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली हुई थी। इसी दरम्यान अमेठी गांव के करीब रेत से भरी ट्रेक्टर वाहन छात्रा को अपने चपेट में लिया जहां घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने ट्रेक्टर चालक को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को अपने हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक छात्रा के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा का नाम कविता ध्रुव है जो धमतरी के दानीटोला स्थित इंडियन गल्र्स स्कूल में 10 वी की पढ़ाई कर रही थी। हादसे में छात्रा की मौत से आसपास के ग्रामीणों सहित स्कूली छात्रों में आक्रोशित नजर आए। वहीं गुस्साएं छात्रों कोलयारी खरेंगा मार्ग को करीब 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया।
गौरतलब है कि कोलयारी खरेंगा मार्ग संकरा होने की वजह से आए दिन इस इलाके में सड़क हादसे होते रहते हैं. जिसको लेकर कई बार इलाके के ग्रामीण सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. ग्रामीणों की माने तो प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर सजग नहीं है जिसका खामियाजा ग्रामीणों और स्कूली छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.
फिलहाल प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली छात्रों को समझाईश दी जिसके बाद छात्रों ने अपना आंदोलन समाप्त किया