रायपुर। राजधानी में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गए. सड़क दुर्घटना मंदिरहसौद इलाके में हुई. यहां राजू ढाबे के पास एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. कार में सवार छात्रा की मौत हो गई, वहीं बाकी के लोग घायल हो गए.
मृतक छात्रा का नाम अपेक्षणा बताया जा रहा है. छात्रा के नगर निगम के पूर्व सभापति रतन डागा के रिश्तेदार होने की बात भी सामने आ रही है. बता दें कि हादसा रायपुर से रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानि रिम्स जाते वक्त हुआ.
राजधानी में लगातार सड़क हादसों के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इस पर रोक लगा पाने में पुलिस-प्रशासन नाकाम साबित हुआ है.