बीडी शर्मा, दमोह। दमोह में कोचिंग क्लास में करंट लगने से छात्र की मौत हो गई। करंट लगने के बाद लोग उसे लेकर दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के शव का पोष्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पूरा मामला दमोह के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टंडन बगीचा का है।

‘उम्रदराज औरतों में बड़ी कशिश और आकर्षण महसूस करता हूं…’ मंडी कर्मचारी ने महिलाओं को लेकर की कामुकता वाली पोस्ट, सस्पेंड

दरअसल 11वीं क्लास का छात्र अंश पटेल निजी कोचिंग में पढ़ने जाता था। मंगलवार को कोचिंग क्लास में छात्र को करंट लग गया। हादसे में छात्र गंभीर ररूप से झुलस गया। लोग लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।

2 दिन मेरे साथ गुजारोगी तो रिश्वत नहीं लूंगा: MP के अधिकारी ने काम के एवज में महिला से मांगे 25 हजार, फिर ऑफर दिया, अब पहुंचा जेल

इधर छात्र के शव का पोष्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस पोष्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

थानेदार का कुल्हाड़ी से काट दिया कानः नाबालिग से रेप के आरोपी को पकड़ने गए थे, कुल्हाड़ी से हमला किया तो बचने में कट गया कान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus