वायनाड। केरल के वायनाड में स्थित एक सरकारी पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के छात्र की मौत मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी की गिरफ्तारी 29 फरवरी को हुई. वहीं एक को पूछताछ के लिए आज पलक्कड़ से हिरासत में लिया गया है. वहीं इस मामले में मृतक ने परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

बता दें कि द्वितीय वर्ष का छात्र 20 वर्षीय जेएस सिद्धार्थ 18 फरवरी को अपने हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया था. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शुरू में अप्राकृतिक मौत के मामले की जांच शुरू की थी. मगर सिद्धार्थ के परिवार ने दावा किया कि आरोपी सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का हिस्सा हैं और कॉलेज आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है. सिद्धार्थ के रिश्तेदार ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि यह हत्या का मामला है, आत्महत्या का नहीं.

वहीं इस मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ माकपा की छात्र शाखा SFI पर छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का यह आरोप जेएस सिद्धार्थन के पिता के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने छात्रावास में उनके बेटे को तीन दिन तक पीटा था. वहीं SFI ने इस आरोप से इनकार किया है.