कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर की एक कॉलेज छात्रा की अनोखी शादी होने जा रही है। ये शादी किसी खास इंसान से नहीं बल्कि भगवान लड्डू गोपाल से होने जा रही है। घर में बेटी के हाथ पीले करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है।
दरअसल, ग्वालियर की रहने वाली 23 साल की बीकॉम पास शिवानी परिहार भगवान लड्डू गोपाल से शादी रचाने जा रही है। 17 अप्रैल को वृंदावन से बारात ग्वालियर आएगी और सभी परंपरागत रस्मो-रिवाज के साथ विवाह आयोजित होगा। शिवानी के घर में शादी की सभी तैयारियां भी शुरू हो गई है। बारात के स्वागत से लेकर विदाई तक कि रस्मों को धूमधाम से मनाने के लिए परिवार में खुशी का माहौल है।
बस से शराब की तस्करी: चेकिंग के दौरान युवक पकड़ाया, होम डिलीवरी भी करता था आरोपी
यूं तो ज्यादातर पढ़ी लिखी छात्रा पढ़ने के बाद अच्छा केरियर और एक अच्छा जीवनसाथी पाने का सपना देखती है। लेकिन शिवानी की बात अलग है, शिवानी को बचपन से ही भगवान लड्डू गोपाल के प्रति भक्ति का बहुत गहरा आत्मीय भाव था। युवा होने के बाद उसने तय कर लिया कि वह भगवान कृष्ण से ही विवाह करेंगी। शुरुआत में माता-पिता भी इस बात के लिए राजी नहीं थे। लेकिन बेटी की जिद और भक्ति से परिपूर्ण समर्पण भाव देखकर माता-पिता तैयार हो गए।
हालांकि रिश्तेदार अभी भी शिवानी की लड्डू गोपाल से शादी के खिलाफ है। 17 अप्रैल को विधि विधान के साथ ग्वालियर की कैंसर हिल इलाके में मंदिर से यह विवाह होगा और उसके बाद परिवार शिवानी के हाथ पीले कर उसकी विदाई करेगा। शिवानी भगवान लड्डू गोपाल के साथ ही वृंदावन रवाना होगी और वहां गीता का अध्ययन करेगी। शिवानी के पिता राम प्रताप परिहार ग्वालियर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। वहीं मां मीरा परिहार गृहणी है।
भगोरिया उत्सव: CM मोहन ने दी बधाई, पूर्व सीएम शिवराज और राजस्व मंत्री हाट में होंगे शामिल
इनकी 2 बेटियां हैं, बड़ी बेटी की शादी हो चुकी हैं। शिवानी का कहना है कि जीवन का अंतिम लक्ष्य मोक्ष होता है और वह इसी के लिए लड्डू गोपाल से विवाह रचाकर भक्ति में जीवन बिताना चाहती है। परिवार के लोग भी अब शिवानी की इस फैसले से खुश है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक