मुंबई. आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने वाले एक 34 साल के शख्स को नहाते हुए लोगों की तस्वीरें लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस ने बताया कि मुंबई के ठाणे के रहने वाले अविनाश कुमार यादव पर धारा 354 लगाई गई है. बता दें कि आईपीसी की धारा 354 के तहत कोई भी शख्स किसी महिला को कोई निजी कार्य करते हुए तांका झांकी करता है या तस्वीर खींचता है तो इसे अपराध की श्रेणी में माना जाता है.

कपूरबावड़ी पुलिस थाने का अधिकारियों ने बताया कि उनके पास एक महिला की शिकायत आई थी कि शुक्रवार को जब वह नहा रही थी तो उसे अपने बाथरूम की खिड़की पर एक मोबाइल मिला. उसने अपने पति को इसकी जानकारी दी. पति पत्नी ने आरोपी को मौके से भागते हुए भी देखा. हालांकि आस पास के अन्य लोगों ने आरोपी की पकड़ लिया. आरोपी अविनाश के मोबाइल से उसी बल्डिंग के कई आदमियों और औरतों की नहाते हुए वीडियो क्लिप मिली. इस तरह की हरकतें करने पर शख्स के मानसिक रूप से बीमार होने की आशंका भी है. खबर के सामने आने के बाद से बिल्डिंग के लोगों में हड़कंप मच गया है. लोगों ने शख्स को लेकर गुस्सा है. पुलिस ने आरोप शख्स अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.