औरैया. शिक्षक की पिटाई से घायल हुए कक्षा दस के छात्र की सोमवार सुबह सैफई में मौत हो गई. जानकारी पर एसपी व सीओ छात्र के कॉलेज व घर पहुंचे और मौजूद लोगों से पूछताछ की. पुलिस को कॉलेज में सोमवार को आरोपी शिक्षक अनुपस्थित मिला. आरोपी शिक्षक की तलाश पुलिस कर रही है.

बता दें कि अछल्दा के बैशौली गांव निवासी राजू दोहरे का बेटा निखिल (15) आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा दस का छात्र था. वह 13 सितंबर को कॉलेज गया था. आरोप है कि सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अश्वनी सिंह ने टेस्ट लेने के नाम पर छात्र की पिटाई की. उसके बाद छात्र की हालात खराब हो गई. इससे कॉलेज में हड़कंप मच गया था. कॉलेज का स्टाफ परिजनों को जानकारी देकर छात्र को सीएचसी अछल्दा ले गया था. छात्र की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे सैफई रेफर कर दिया था. जहां सोमवार सुबह करीब पांच बजे इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें – 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामलाः प्राचार्य और शिक्षिका निलंबित, तथ्यों को छुपाने और अधिकारियों को नहीं बताने के कारण कार्रवाई

सैफई थाने की पुलिस ने इटावा में शव का पोस्टमार्टम कराया. इधर छात्र की मौत की जानकारी पर एसपी चारू निगम व सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह आदर्श इंटर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकों समेत मौजूद स्टाफ से पूछताछ की. इसके बाद एसपी छात्र के घर पहुंचीं और मौजूद परिजनों, आसपास के लोगों व गमी में शामिल होने आए कुछ छात्रों से पूछताछ की. वहीं मामले की जांच के लिए एसपी ने तीन टीमें गठित की. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने पहले इलाज का पूरा खर्चा देने की बात कही थी, लेकिन कुछ रुपये देने के बाद मना कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज की और धमकी दी थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक