Patna Law College Murder: बिहार (Bihar) के पटना लॉ कॉलेज में छात्र नेता हर्ष राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हर्ष पटना के बीएन कॉलेज का छात्र और लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सेंट्रल के साथ पांच थानों की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं हर्ष के मर्डर में शामिल 4 लोगों के पहचान करने की पुलिस दावा कर रही है। हत्याकांड के बाद पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) ने आज अपने सभी एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं।
पटना के लॉ कॉलेज में दिन दहाड़े छात्र नेता हर्ष राज की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। समस्तीपुर से चुनाव लड़ रहीं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) ने उसे अपना भाई बताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग की है। हर्ष ने चुनाव में शांभवी चौधरी के लिए प्रचार भी किया था। हर्ष वैशाली प्रखंड के मझौली गांव के रहने वाले थे।
पटना यूनिवर्सिटी के सभी एग्जाम कैंसिल
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि लॉ कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर सोमवार को परीक्षा खत्म होने के बाद असामाजिक तत्वों की ओर से मारपीट की गई। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीएमसीएल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पटना यूनिवर्सिटी परिवार मर्माहत है और आज यानी 28 मई को सभी शैक्षणिक इकाइयां और मुख्यालय बंद करेंगे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।
इस तरह वारदात को दिया गया था अंजाम
हर्ष बीएन कॉलेज में पढ़ता था। सोमवार को पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज परिसर से बीए सेकंड ईयर का पेपर देकर निकला ही था कि बुलेट पर बैठ कर आगे बढ़ते ही अज्ञात लड़कों ने ईंट चला कर उसको गिरा दिया। करीब 15 की संख्या में लड़के लाठी-डंडा ले कर वहां पहुंच गए। फिर हर्ष को बुरी तरह पीटने लगे। हर्ष के साथ उसका साथी था, अज्ञात लड़कों ने उसे दो से तीन डंडा मारा, जिसके बाद वह वहां से जान बचा कर भाग गया। इसके बाद अज्ञात लड़कों ने हर्ष को मारना शुरू किया। लड़कों ने हर्ष के सीने पर कई बार ईंट से वार किया। जब हर्ष बेहोश हो गया, तब वहां से लड़के फरार हो गए। लड़कों ने ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी बुलेट काे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना लॉ कॉलेज परिसर में बने स्थित ऑडिटोरियम के पास सोमवार काे दिन में डेढ़ बजे हुई। मारने वाले लड़कों ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, जिससे उन लड़कों की पहचान अभी तक नही हो पाई है।
FSL और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी कर रही जांच
सिटी एसपी ईस्ट भरत सोनी ने कहा कि परिजनों से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हर्ष के परिजनों का कहना है कि सामाजिक रूप से वह काफी एक्टिव है। पिछले साल दशहरा के मौके पर फेस्ट के दौरान विवाद हुआ था, इसको लेकर ही घटना हुई है। फिलहाल सबूत जुटाए जा रहे हैं। विवाद क्यों हुआ, इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। ईंट से हमले की भी जानकारी मिली है। FSL और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक