रायपुर। विश्वविद्यालयों समेत प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में चुनाव के जरिए छात्र संघ के गठन की मांग पर जेल जाने वाले एनसयूआई के छात्र नेताओं को कोर्ट ने जमानत दे दी है।  जिन्हें शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिया गया है.

विगत दिनों एनएसयूआई के बैनर तले प्रदर्शन किया गया था. जिसमें एनएसयूआई के पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इनमें छात्र नेता विनोद कश्यप, कृष्णा सोनकर, मुस्कान साहू, विवेक गढ़वाल, प्रतीक शर्मा, कुणाल शर्मा शामिल थे. इन सभी छात्र नेताओं शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिया गया. इनकी रिहाई  शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के प्रयासों से हुई. छात्र नेताओं की ओर से एडवोकेट फरहान पैरवी की.

इससे पहले एआईसीसी सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कमलेश्वर पटेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल छात्र नेताओं से मिलने जेल गए थे. उन्होंने छात्र नेताओं की मांग को जायज बताते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने छात्रों के आंदोलन को कुलचने उन पर गैर जमानती धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध किया है, जो गलत है.