नयागढ़। ओडिशा के नयागढ़ जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. रणपुर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाले एक 12 वर्षीय छात्र के साथ 5 सहपाठियों ने जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया और फिर हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में फेंक दी. पुलिस ने मामले में पांचों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के मुताबिक, 2 सितंबर को घर न लौटने पर परिजनों ने मृतका को आस-पास ढूंढा. जब कही पता न चला, तब परिजनों ने पुलिस में गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू की और अगले ही दिन मदरसे के सेप्टिक टैंक से मृतक छात्र का शव बरामद किया.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें मृतक छात्र को 5 आरोपियों के साथ आखिरी बार देखा गया. इसके आधार पर पुलिस ने 13 से 15 वर्ष के 5 आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि पांच आरोपियों में से 2 ने मिलकर पहले मृतक के साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया और जब पीड़ित ने शिकायत की धमकी दी, तो 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका गला घोट दिया और शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक बालक ने एक साल पहले ही मदरसे में पढ़ना शुरू किया था. आरोपी लड़के पीड़ित को कई महीनों से अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते रहे. लेकिन बदनामी के डर से पीड़ित ने इस बात की शिकायत किसी से नहीं की. दुष्कर्म और हत्या से पहले 31 अगस्त को भी आरोपियों ने पीड़ित को संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी. उस दिन भी पीड़ित और आरोपियों के बीच गरमा गर्मी हुई और बात ज्यादा बिगड़ गई. अंततः आरोपियों ने मिलकर पीड़ित के साथ हैवानियत कर उसकी हत्या कर दी.
फिलहाल पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया और अंगुल के किशोर सुधार केंद्र भेज दिया है. साथ ही SP ने मदरसे अधिकारियों से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक