धमतरी। छात्र संघ चुनाव पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुंह में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ता पीजी कॉलेज के सामने धरने पर बैठे थे. उन्होंने सरकार के फैसले पर विरोध जाते हुए इसे छात्र हितों के साथ अन्याय बताया.
प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर प्रतिबंध लगा दिया है इसके बाद अब कॉलेजो में मनोनयन से छात्र संघ का अध्यक्ष चुना जाना है. वही चुनाव कराने को लेकर एनएसयुआई प्रदेश भर में इसका विरोध कर रहे है और सरकार के इस फैसले को गलत बताने से भी नही चूक रहे है. इसी के चलते धमतरी में भी एनएसयुआई की टीम ने सरकार के फैसले का विरोध जताया और छात्रनेताओ ने पीज़ी कॉलेज के सामने मुँह में काली पट्टी बांध कर बैठ गए. एनएसयूआई ने इस फ़ैसले को छात्रो के साथ अन्याय करार दिया है और मनोनयन से चुनाव न होकर लोकतांत्रिक पद्धत्ति से चुनाव कराने की मांग की है.
इसके आलावा छात्र नेताओं ने रायपुर में एनएसयूआई के द्वारा रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सटी घेराव करने के दौरान पुलिस द्वारा छात्रो के ऊपर लाठी चार्ज सहित खदेड़ने जाने के मामले में एनएसयूआई ने काली पट्टी मुह बांधकर विरोध जताया है ।