प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ घरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आज समाज के रक्षकों को भी बहनों के प्यार की डोर से बाँध दिया गया. पंडरिया थाना परिसर आज एक भावनात्मक दृश्य का साक्षी बना, जब सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिकाएं और छात्राएं रक्षाबंधन के अवसर पर थाना पहुँचीं.
यह भी पढ़ें : बालको प्रदूषण से त्रस्त 200 परिवार, हाईकोर्ट ने 86 प्रभावितों का तत्काल पुनर्वास कराने के लिए कलेक्टर को दिए निर्देश…

पंडरिया थाना प्रभारी नितिन तिवारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर छात्राओं और शिक्षिकाओं ने न सिर्फ उनके सुरक्षा कार्यों के लिए आभार जताया, बल्कि उनकी लंबी उम्र और सुरक्षित जीवन की कामना भी की. बहनों ने विधिवत आरती उतारी, तिलक लगाया और अपनी भावनाओं से भरे राखी के धागे से इन रक्षकों को बाँध दिया.

इस मौके पर थाना परिसर भाई-बहन के प्रेम और विश्वास के रंग में रंगा हुआ नजर आया. पुलिसकर्मियों ने भी बहनों का आशीर्वाद लिया और भरोसा दिलाया कि वे समाज की सुरक्षा में दिन-रात तत्पर रहेंगे. यह पहल एक मिसाल है कि रक्षाबंधन सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि रिश्तों और जिम्मेदारियों का भी त्योहार है – जहाँ रक्षक भी स्नेह के बंधन से जुड़ते हैं.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें