न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनुपपुर जिले के सरकारी स्कूलों में अव्यवस्थाओं का आलम आए दिन देखने को मिल रहा है। ताजा मामला पुष्पराजगढ़ विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अचलपुर से सामने आया है। जहां बच्चों को मिड-डे-मील में भर पेट खाना नहीं मिल रहा है। छात्र व परिजनों ने आपत्ति जताई है।
अनूपपुर जिले के अचलपुर शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शासन की मिड डे मील योजना केवल आधा पेट भोजन ही उपलब्ध करा रही है। यहां करीब 80 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन छात्रों को भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है। छोटे-छोटे बर्तनों में भोजन बनाया जाता है।
छात्रों ने बताया कि उन्हें भरपेट मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है। कम खाना दिया जा रहा है। वहीं शिक्षक का कहना है कि शिकायत के बाद भी समूह के द्वारा यही कार्य किया जा रहा है। समूह संचालक कहता है कि ऊपर से कम चावल आ रहा है, इसमें हम क्या करें। रसोइया ने बताया कि गांव के सरपंच ही समूह चला रहे हैं और उन्ही के द्वारा खाद्य सामग्री प्रदान की जाती है।
वहीं इस पूरे मामले में जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया का कहना है कि आपके द्वारा जानकारी मिली है। बीआरसी को भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद अगर कमिया पाई जाती है तो समूह के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक