सुनील पासवान, बलरामपुर. जिले के रामानुजगंज कॉलेज में पिछले दिनों हुए मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है. दरअसल, कॉलेज के अंदर बाहरी लोगों ने छात्र के साथ गली गलौज कर मारपीट की थी. छात्रों ने इसकी शिकायत कॉलेज प्राचार्य से की थी.

छात्रों की शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन ने बाहरी लोगों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. छात्रों ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को भी दिया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कॉलेज में बाहरी लोग आते हैं और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ गाली-गलौज करते हैं.

यह मामला तब तूल पकड़ा, जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में किसी ने वायरल कर दिया. उसमें यह बताया गया कि छात्राओं के साथ पुलिस भी दूर व्यवहार करती है. उनके साथ मारपीट करती है. हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. जिससे पुष्टि हो सके कि पुलिस जिनके साथ मारपीट कर रही है वह कॉलेज के छात्र हैं या बाहर के.

इधर, मामले की जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया, इस वजह से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मार खाने वाला व्यक्ति छात्र है या कोई अपराधी, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.