देश भर में बीते कुछ वर्षों से ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (‘One Nation One Election’) को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है. यह विचार न केवल राजनीतिक गलियारों में बल्कि अब शैक्षणिक और सामाजिक मंचों पर भी अपनी जगह बना रहा है. इसी संदर्भ में युवाओं की सोच और दृष्टिकोण को समझने के लिए दिल्ली नगर निगम और यूथ एक्स कनेक्ट के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसके तहत छात्रों को अपनी बात कहने का मंच मिला.

दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में आयोजित इस राष्ट्रीय युवा संसद में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों और दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 240 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

Bengal Violence: चुनाव से पहले फिर जलने लगा पश्चिम बंगाल, मुर्शिदाबाद में एक हफ्ते में दूसरे TMC नेता की हत्या

महापौर ने बताए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के दूरगामी लाभ

इस मौके पर महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह ने छात्रों के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ एक ऐसा विचार है जो देश के भविष्य की दिशा को बदल सकता है. उन्होंने बताया कि यदि लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे न केवल चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि शासन में स्थिरता और नीतियों के क्रियान्वयन में भी तीव्रता आएगी.

चलती कार में युवती से गैंगरेप, अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंका, वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन ‘लोनावाला’ में हुई वारदात के बाद पूरे महाराष्ट्र में मचा हड़कंप

एक साथ चुनाव होने पर खर्च में होगी भारी कटौती

महापौर ने यह भी कहा कि वर्तमान में एक आम चुनाव पर लगभग एक लाख करोड़ रुपये तक खर्च होते हैं. अगर चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इस राशि में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है और बचत को विकास योजनाओं में लगाया जा सकता है. साथ ही, बार-बार लगने वाली आचार संहिता से जो विकास कार्य रुक जाते हैं, वे भी सुचारु रूप से चलते रहेंगे.

HIV इन्फेक्टेड नाबालिग लड़की से रेप, दो साल तक बलात्कार किया गया, गर्भवती हुई तो आरोपी ने कर डाला ये कांड, आश्रय गृह संस्थापक समेत चार गिरफ्तार 

युवाओं का चिंतन देश के लिए शुभ संकेत: बंसल

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने छात्रों के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय बड़ा और गंभीर है, और यदि यह देशहित में है, तो हमें इसके समर्थन में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस विषय पर युवाओं की गंभीरता यह दर्शाती है कि देश का भविष्य जागरूक हाथों में है.

खत्म करें बार-बार रिचार्ज की झंझट, Jio लेकर आया सबसे सस्ता सालाना प्लान

इस आयोजन के दौरान दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह, उप महापौर जयभगवान यादव, स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, नेता सदन प्रवेश वाही, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, दिल्ली प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, पार्षद एवं संयोजक शशि यादव और नगर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार जैसे प्रमुख नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे.

‘जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते…’, एंबुलेंस घोटाले के आरोपों पर एकनाथ शिंदे का संजय राउत पर पलटवार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m