रिपोर्ट- रजनी ठाकुर
रायपुर। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर ने आज अपने तीन साथियों के साथ डूमरतराई के व्यापारी विकल्प खंडेलवाल से मारपीट की। मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एबीवीपी नेता और रविवि के अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर अपने तीन साथियों के साथ डूमरतराई पहुंचा और यहां के व्यापारी विकल्प खंडेलवाल की दुकान पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद उसने इंस्पेक्टर के अंदाज में व्यापारी से पूछताछ करनी शुरु की और व्यापारी पर अवैध गुटखा का भंडारण करने का आरोप लगाया।
साथ ही व्याापारी को धमकाते हुए दुकान के निरीक्षण करने की बात कही और कहा कि उसने माना थाने के प्रभारी को यहां जांच के लिये बुलाया है। इस बात पर व्यापारी ने छात्र नेता से कहा कि वह खाद्य विभाग से इस बात की शिकायत कर जांच करा ले। लेकिन छात्र नेता पुलिस बुलाने का धौंस दिखाते हुए खुद दुकान का निरीक्षण करने की जिद करने लगा।
इस बात पर व्याापारी और छात्रनेता के बीच बहस हुई और बहस के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर ने व्यापारी को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद आसपास के दुकानदार वहां पहुंचे और उन्होनें गुंडागर्दी का विरोध किया। इस बीच वैभव सिंह के दो सहयोगी माहौल बिगड़ता देख फरार हो गये। व्यापारियों ने हौसला दिखाते हुए वैभव और उसके एक साथी को दबोच लिया और माना थाने को इस घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद व्यापारियों में जमकर आक्रोश है और व्यापारी संघ ने कल इस संबंध में एक बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी ओर आरोपी छात्रनेता वैभव सिंह ठाकुर ने इस पूरे विवाद को विरोधी छात्र संगठन एनएसयूआई की साजिश करार दिया है, जबकि हकीकत ये है कि विवाद की पूरी तस्वीर सीसीटीवी फूटेज में कैद है,जिसमें स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है कि छात्र नेताओं ने मारपीट की है।