रायपुर। अब तक छत्तीसगढ के आदिवासी इलाकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शहरों या फिर अन्य प्रदेशों का रुख करना पड़ता था. लेकिन अब इन इलाकों में रहने वाले बच्चों को उनके ही क्षेत्र में विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराने की पहल की जा रही है.
इसका जिम्मा उठाया हैं ISBM यूनिवर्सिटी ने. इस यूनिवर्सिटी का मकसद सुदूर इलाकों में रहने वाले छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलवाना है. ISBM यूनिवर्सिटी कैंपस नवापारा(कोसमी )जिला गरियाबंद में बना है.
जहाँ 2017 में शिक्षा सत्र शुरू हो जायेगी,इस यूनिवर्सिटी मे साइंस, कॉमर्स, मास मीडिया में कुल 236 कोर्स हैं साथ ही पढाई के अलावा भी छात्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने की कोशिश की जायेगी. चाहे वह खेल के क्षेत्र में हो या किसी क्षेत्र में. इस यूनिवर्सिटी को हाल ही में मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बेस्ट अपकमिंग इनोवेटिव का अवार्ड दिया जा चूका है.