सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. दरअसल जगदलपुर में शहीद गुंडाधर कृषि महाविद्यालय मढई कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे  विश्वविद्यालय के छात्र को वहां के प्रोफेसर और छात्रों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने को लेकर विरोध करते हुए नाराज छात्र धरने पर उतर आए हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर यहां ताला जड़ दिया है.

कृषि विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए सुबह से धरने पर ही बैठे हैं. छात्रों ने कहा कि हमारी मांग है कि मारपीठ और गंदे तंज कसने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो. विश्वविद्यालय ने इस मामले में अभी तक कोई सुध नहीं ली है. जब तक कार्रवाई नहीं होगी प्रदर्शन जारी रहेगा.

छात्र-छात्रों ने बताया कि जगदलपुर शहीद गुंडाधर कृषि महाविद्यालय में आयोजित मढई कार्यक्रम में रायपुर से शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के साथ बत्तमिजी करते हुए वहां के अध्यापक और छात्रों ने मारपीठ की है. साथ ही उन्होंने धमकी दी थी  कि ये बस्तर है नक्सली क्षेत्र है यहां से बाहर नहीं जा पाओगे. इसके विरोध में आज ये प्रदर्शन जारी है. हम मांग करते है कि मारपीठ और गंदे गंदे तंज कसने वालों पर कार्रवाई हो.

इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर के सांस्कृतिक दूतों के साथ अनैतिक व्यवहार किया गया. प्रतिभागी छात्रों को बिना किसी आधार के पुलिस गाड़ी में बिठाकर छात्रों के भविष्य बिगाड़ने की धमकियां भी दी गई.