हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक छात्र के साथ मारपीट, अपहरण और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले कुछ लड़कों ने मिलकर पीड़ित को पहले पीटा, फिर जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए और कमरे में बंद कर उसके कपड़े उतरवाकर मारपीट की। पुलिस के अनुसार, विवाद की वजह आपसी बातचीत बताई जा रही है।
MP PSC के सामने धरना बना सिरदर्द: लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर केस दर्ज, 4 नामजद आरोपी शामिल
कमरे में बंदकर पीटा और न्यूड वीडियो बना लिया
आरोपी करण की बहन और पीड़ित एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। इसी बात को लेकर रंजिश बढ़ी और पांच लड़कों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि आरोपियों ने खजराना क्षेत्र में एक कमरे में उसे बंद कर बेरहमी से पीटा और उसका निर्वस्त्र (न्यूड) वीडियो बना लिया। इसके बाद धमकी दी गई कि अगर किसी को बताया या पुलिस में शिकायत की तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। घटना के समय पीड़ित के पिता की तबीयत भी खराब थी, इसलिए वह डर के कारण चुप रहा। कुछ समय बाद आरोपियों ने वीडियो पीड़ित के पिता के मोबाइल पर भेज दिया।
सभी नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद परिजनों को पूरी घटना का पता चला और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जूनी इंदौर थाना पुलिस ने मामले में अपहरण, मारपीट, ब्लैकमेलिंग, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी पांचों आरोपी विधि-विवादित बालक बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, मोबाइल और वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


