सुशील सलाम, कांकेर. जिले के आदेश्वर नार्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वालों विद्यार्थियों को कालेज प्रबंधन के द्वारा परेशान करने का मामला सामने आया है. वहीं कालेज प्रबंधन की तानाशाही रवैया दिखाते हुए, मंगलवार को कालेज के विद्यार्थियों को कमरे के अंदर कैद कर दिया. कैद करने का विरोध के लिए आए कालेज के छात्राओं को भी कालेज प्रबंधन के द्वारा डराया धमकाया गया. कालेज प्रबंधन की तानाशाह रवैये का विरोध कर रहे इन विद्यार्थियों ने परिसर के अंदर ही संगठित होकर जमकर नारेबाजी किये. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कहा कि यदि कालजे इसी रवैये पर रहेगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं कालेज के जिम्मेदार अधिकारियों से जब इस संबंध में बात की गई तो पल्ला झड़ते नजर आये.

यह था मामला

आदेश्वर नार्सिंग में पढाई कर रहे इन विद्यार्थियों ने बताया कि बीते दिनों पहले कालेज प्रबंधन के द्वारा प्रयोगिक परीक्षा का नाम से 2000 हजार रुपए की जबरन वसूली की गई. इसके बाद कॉलेज के हास्टल में रहने वाले विद्यर्थियों से बिजली के बिल की राशि वसूलने की बात भी कहे. पीड़ित विद्यर्थियों ने बताया कि प्रत्येक से 500 रुपए की जबरन वसूली की गई थी.

जिला प्रशासन से कर चुके है शिकायत

कालेज प्रबंधन के तानाशाह रवैये से परेशान छात्र-छत्राओं ने बचाया कि बीते दिनों घटना की जानकारी जिला प्रशासन से मिल कर समस्यां बताये थे. जिला प्रशसान के द्वारा तत्काल समस्या का निराकरण करने का आश्वसन दिया गया था. मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिला प्रशासन के बाद भड़का कालेज प्रबंधन इन विद्यर्थियों को 9 अक्टूबर को कई घंटों तक भूखा प्यासा कमरे में कर दिये.