देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य के छात्रों के हित में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 800 से ज्यादा वर्चुअल क्लासरूम शुरू किए जा रहे है। प्रशासन ने इन्हें हाइब्रिड रूप दिया है, जिसके परिणमा स्वरुप ये देहरादून स्थित मुख्य स्टूडियो से जुड़ सकेंगी।

इसे भी पढ़ें- हाइवे में मौत का सफरः ट्रक ने भैंसा बुग्गी को मारी ठोकर, 1 युवक की चली गई जान, 2 को इस हाल में कराया गया भर्ती

इसके अलावा सरकार के पहले से 1878 नई स्मार्ट क्लासरूम भी स्थापित किया जा रहा है। इस संबंध में महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान ने बताया हमने टीसीआईएल के साथ हाइब्रिड क्लासरूम तैयार करने के लिए समझौता किया है। राज्य में वर्तमान समय में 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लास चल रहे है। वहीं स्मार्ट क्लास के लिए एमओयू प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

इसे भी पढ़ें- दरोगा साहब! मेरे मुर्गे का कत्ल हो गया…थाने पहुंचकर युवक ने लगाई इंसाफ की गुहार, आरोपी को हो सकती है 5 साल की सजा

छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं

हाइब्रिड क्लासरूम में विशेषज्ञ शिक्षक लेंगे क्लास
इंटरनेट, टीवी, और कंप्यूटर की मिलेगी सुविधा
बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगेगी अतिरिक्त कक्षाएं