सत्या राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग और स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा मिलने जा रही है, जहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नि शुल्क कोचिंग कराई जाएगी. इसका आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया है.

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कक्षावार 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की संख्या, कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की संकायवार संख्या की जानकारी मांगी गई है. साथ ही कितने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम है एवं कितने विद्यालयों में नेट कनेक्टिविटी है, क्या जिले में पूर्व से निःशुल्क कोचिंग चल रही है एवं इसका संचालक किसके द्वारा किया जा रहा है, गतवर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी भी मांगी गई है.