रायपुर. विधि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है. विधि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 27 अगस्त रात से ही सभी छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय प्रबंधकों की तानाशाही भ्रष्टाचार और हॉस्टल के मनमाने नियमों के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं. आंदोलन की शुरुआत उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हुई जिसमें न्यायालय ने विश्वविद्यालय के कुलपति सुखपाल सिंह की नियुक्ति की वृद्धि पर सवाल उठाते हुए नियुक्ति को रद्द कर दिया था.

छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधकों द्वारा मनमाने नियमों से तानाशाही की जाती है एवं छात्र-छात्राओं को समय-समय पर प्रताड़ित किया जाता है. आंदोलन का मुख्य मुद्दा हॉस्टल का बंद होने का समय को लेकर है. छात्रों का तर्क है कि बंद एवं सुरक्षित प्रांगण में हॉस्टल में अंदर जाने के समय का कोई औचित्य नहीं है. साथ ही प्रबंधन पर छात्रों और छात्राओं के बीच भेदभाव का भी आरोप लगाया है.

छात्रों ने बीती रात को रातभर हॉस्टल के बाहर ही सो कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही सुबह मार्च निकाला गया एवं रजिस्ट्रार के दफ्तर के बाहर धरना दिया गया. अभी तक विश्वविद्यालय प्रबंधन से कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है. जिसके चलते छात्रों के बीच भारी रोष है विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को छात्रों की तरफ से अपनी मांगे सौंपी गई है. कुलाधिपति कार्यालय से अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है. छात्रों का कहना है कि जब तक कोई निश्चित जवाब नहीं मिलता आंदोलन चलता रहेगा.