शब्बीर अहमद, भोपाल। सरस्तवी शिशु मंदिर पर दिए विवादित बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय बाल आयोग ने मामले को संज्ञान में लेकर डीजीपी विवेक जौहरी को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। अब सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचेंगे।
सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र दोपहर 12 बजे जहांगीराबाद थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए शिकायत करेंगे।
बता दें कि 25 सितंबर को दिग्विजय सिंह ने विपक्षी दलों के प्रदर्शन के दौरान कहा था सरस्वती शिशु मंदिर में नफरत सिखाई जाती है। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर पर जमकर सियासत जारी है।
शनिवार को बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर करारा हमला किया था। सोमवार को शर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों को घर बुलाकर उनसे दिग्विजय सिंह के खिलाफ विरोध जताया।
इसे भी पढ़ेः पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 हुए फरार
ये कहा था दिग्विजय सिंह ने
बता दें कि बीते दिनों दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ”सरस्वती शिशु मंदिर बचपन से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोतें है। वही नफरत का बीज धीरे-धीरे आगे बढ़कर देश में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ता है। सांप्रदायिक कटुता पैदा करता है, धार्मिक उन्माद फैलाता है और देश में दंगे फसाद होते हैं।
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक : मिलावट खोरों के निशाने पर अब पशु-पक्षी, 200 बोरी मिलावटी दाना बरामद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक